गाजीपुर। करीमुद्दीन पुर थानान्तर्गत दुबिहां मोड एवं लट्ठूडीह के मध्य मुहम्मदाबाद चितबडागांव मार्ग पर शनिवार की शाम गैस की गाडी से कुचल कर दीनानाथ राम (50) पुत्र शेषनाथ निवासी बिश्वम्भर पुर की मौत हो गयी.
दीनानाथ बाजार करके घर वापस लौट रहा था, उसी समय अचानक सड़क पर गिर गया तभी इंडेन गैस की गाडी ने उसे रौंद दिया. सूचना मिलते ही करीमुद्दीनपुर थाने के एसआई अमरेन्द्र यादव, एसआई अशोक कुमार गुप्ता एवं थानाध्यक्ष बालमुकुन्द मिश्र दल बल के साथ मौके पर पहुंच गये. उसके शव एवं गैस वाहन को अपने कब्जे में लेकर थाने ले आए. थानाध्यक्ष ने बताया की शव को सुबह अंत्य परिक्षण के लिए गाजीपुर भेजा जायेगा.