डीएम ने दर्जनभर बूथों का किया औचक निरीक्षण

बलिया। जिला निर्वाचन अधिकारी गोविंद राजू एनएस ने रविवार को दर्जन भर बूथों पर औचक निरीक्षण किया. कुछ बूथों पर बीएलओ की अनुपस्थिति पर घोर नाराजगी जताई. सचेत करते हुए कहा कि हर पात्र मतदाता को जोड़़ने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है. लिहाजा इसमें थोड़ी भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

जिलाधिकारी ने प्रत्येक बूथ पर प्राप्त फार्मों की संख्या व अपमार्जन सूची के बारे में पूछताछ की. इसके अलावा शौचालय, रैंप, बिजली व अन्य मूलभूत सुविधाएं है या नहीं इसको भी देखा. निरीक्षण के दौरान माल्देपुर व बलेजी बूथ पर बीएलओ नदारद मिले. हालांकि स्थानीय लोगों ने बताया कि तीन बजे तक बीएलओ से बूथ पर फॉर्म प्राप्त की. बावजूद इसके जिलाधिकारी ने शाम पांच बजे तक नहीं बैठने पर नाराजगी जताते हुए आगे से कार्रवाई की चेतावनी दी.

प्रावि माल्देपुर पर गए तो वहां बीएलओ गौतम कुमार व सुदामा नदारद मिले. मौके पर मिली प्रधानाध्यापिका पुष्पा वर्मा को भी फॉर्म प्राप्ति संख्या आदि के बारे में जानकारी नहीं थी. इसके बाद नसिराबाद प्रावि पर उपस्थित बीएलओ से कार्य संबंधी जानकारी ली. आवेदक की प्राप्ति रसीद नहीं देने पर बीएलओ को फटकारा. सागरपाली प्रावि पर चारों बूथों के बीएलओ से पूछताछ की. वैना बूथ पर बिजली नहीं होने पर प्रधानाध्यापक व बीएसए को शीघ्र वायरिंग कराकर तार जोड़वाने के निर्देश दिए. बलेजी बूथ पर बीएलओ रीता भारती नदारद मिली.

 

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE