जिलाधिकारी ने विद्यालय का किया औचक निरीक्षण

बलिया. जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने राम सुंदर स्मारक शिक्षण सेवा संस्थान चौकारी, चिलकहर का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने चल रही बोर्ड परीक्षा का जायजा लिया और संस्थान के प्रबंधक से इसके संबंध में जानकारी हासिल की.
परीक्षा केंद्र में ड्यूटी कर रहे अध्यापकों से उन्होंने परीक्षा के संबंध में बातचीत की और उन्हें निर्देश दिया कि बोर्ड परीक्षा की सुचिता बनाए रखी जाए और किसी प्रकार की दिक्कत विद्यार्थियों को ना आने पाए.

इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने कक्षाओ में चल रही परीक्षा का सीसीटीवी पर अवलोकन किया और संस्थान के प्रबंधक को जरूरी दिशा निर्देश दिए.
इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैयर भी उपस्थित रहे.
बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE