
बैठक कर बनाई आन्दोलन की रणनीति, बताई भाजपा सरकार की वादा खिलाफी
रसड़ा (बलिया)। स्थानीय गांधी पार्क में ग्रामीण चौकीदार अधिकार मोर्चा के तत्वधान में रविवार को चौकीदारों की बैठक हुई. जिसमें चौकीदारों ने प्रदेश सरकार की वादाखिलाफी पर 11 सितंबर से धरना प्रदर्शन करने का ऐलान किया. बैठक की अध्यक्षता कर रहे संगठन के विधान सभा अध्यक्ष रामबहादुर यादव ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने चौकीदारों को आश्वस्त किया था की भाजपा सरकार बनने पर चौकीदारों को चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी बनाए जाने पर विचार किया जाएगा. कहा कि संगठन मंत्री शारदानंद पासवान ने 31 सितंबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जी को पत्रक सौंपा था. एक अगस्त को जनता दरबार में मंत्री अनिल राजभर को भी पत्र दिया गया था. भाजपा सरकार द्वारा अपने वादे से पीछे हटने पर चौकीदारों में आक्रोश व्याप्त है. कहा कि 11 सितंबर को चौकीदारो द्वारा लखनऊ लक्ष्मण मैदान में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया जायेगा. 5 सितंबर को जिला मुख्यालय पर चंद्रशेखर उद्यान में बैठक कर धरना प्रदर्शन की सफलता के लिये रणनीति तैयार की जाएगी. बैठक में बालेश्वर यादव, मनीष कुमार, परमहंस राजभर, वीरेन्द्र कुमार वर्मा, शिवनाथ पासवान, अनिल कुमार चौरसिया आदि लोग उपस्थित रहे.संचालन तेज बहादुर यादव ने किया.