कांंग्रेसियों ने की दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कारगर कार्रवाई की मांग

रसड़ा (बलिया)| घोसी लोकसभा के कोआर्डिनेटर मसूद आलम अंसारी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शनिवार को उपजिलाधिकारी के माध्यम से पुलिस अधीक्षक को पत्रक सौंपकर कांग्रेस नेता सागर सिंह राहुल के साथ दुर्व्यहार करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

चेताया कि दोषी पुलिस कर्मियों को निलम्बित कर कार्रवाई नहीं गयी तो कांग्रेस के कार्यकर्ता आन्दोलन के लिये बाध्य होंगे. कार्यकर्ताओं ने शिकायती पत्र में मांग किया कि पार्टी के नगर अध्यक्ष बलिया के सागर सिंह राहुल विगत चार दिनों से दुर्व्यवहार करने वाले दोषी पुलिस के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर अनशन पर हैं. प्रशासन की अड़ियल एवं उदासीन रवैये से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आक्रोश व्याप्त है. अगर हमारी मांगों को अनसुना किया गया तो कांग्रेस आन्दोलन के लिये बाध्य होगी. इस मौके पर सूर्यकान्त यादव, शैलेन्द्र ठाकुर, कमलेश यादव, रितेश यादव, मिहिर सिंह, रोशन सिंह, प्रेमराम, अमरनाथ राम, छट्ठू कन्नौजिया, रवि गुप्ता, रमीज हसन, अरविन्द यादव, मुन्ना सिंह, अखिलेश सिंह आदि उपस्थित रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’