बैरिया (बलिया)। हाइवे पर भूषण पेट्रोल पम्प के पास मंगलवार को ट्रक से कुचल कर मरे युवक की पहचान हो गयी है. कल मृत युवक की पहचान नहीं हो पाई थी. इसे भी पढ़ें – हाइवे पर ट्रक से कुचल कर अज्ञात युवक की मौत
बुधवार को सुबह बैरिया थाने पर पहुंचे उसके परिजनों ने उसके सामान, साइकिल, चप्पल, कपड़े आदि के आधार पर उसकी पहचान बैरिया थाना क्षेत्र के पाण्डेयपुर निवासी उमाशंकर गुप्ता (22) पुत्र त्रिलोकी गुप्ता के रूप में की. ज्ञात रहे कि मंगलवार की सुबह साइकिल सवार युवक बैरिया के तरफ जा रहा था. अभी उक्त युवक ईंट भट्ठा के सामने ही पहुंचा ही था कि बैरिया की तरफ जा रही ट्रक ने पीछे से टक्कर मार रौंदते हुए निकल गई. इस हादसे में युवक की मौत मौके पर ही हो गयी थी.