बलिया लाइव संवाददाता
सिकन्दरपुर (बलिया) । मईल थाना क्षेत्र के राम जानकी मार्ग पर पिपराबांध गांव के समीप जगुआर नाले मे गिर कर शनिवार को देर रात सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के खरीद निवासी गौरव यादव (23) पुत्र ध्रुपनारायण की मौत हो गई. उधर, देवरिया से प्राप्त सूचना के मुताबिक रविवार की रात एक और युवक पिपरा बांध के समीप नाले में गिरकर दम तोड़ दिया.
नाले में पलटी स्कूटी, उतराता मिला शव
मईल थाना के उपनिरीक्षक जितेंद्र तिवारी ने बताया कि मृतक युवक नेनुआ गांव में मौसी के यहां आया था. वह रविवार को दोपहर स्कूटी से कहीं घूमने जा रहा था. इसी दौरान उसकी स्कूटी अचानक जमुआर नाले मे असंतुलित हो जा गिरी. बाद में उसका शव पानी में तैरता हुआ देखा गया. पता चलने पर परिवार वालों को इसकी सूचना दी गई.
पिपरा बांध के पास भी एक और युवक की जान गई
इसी क्रम में देवरिया से प्राप्त खबर के अनुसार रामजानकी मार्ग पर पिपरा बांध के समीप मोटरसाइकिल समेत दो और युवक गिर गए. देर रात नौ बजे के करीब ये युवक मइल से लार रोड की तरफ जा रहे थे. उसी वक्त दुर्घटना हो गई. इसकी भनक लगने पर आसपास के लोगों ने युवकों को बाहर निकाला, मगर तब तक एक दम तोड़ चुका था. मृतक की शिनाख्त गर्जन निवासी करायन शुक्ल थाना बरहज के रूप में हुई है. बताया जाता है कि वह अपने गांव से बारात लार के चूरिया जा रहा था. बीते 24 घंटे में यह दूसरी घटना है. स्थानीय लोगों का कहना है कि राम जानकी मार्ग तो टू लेन बन गया, मगर यह पुल संकरा है. तेज गति से जाने वाले वाहन अमूमन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं.
इसे भी पढ़े – शव पहुंचने पर खरीद गांव में मचा कोहराम