बलिया। टाउन हॉल बलिया में प्रारंभ 10 दिवसीय खादी और ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में विभिन्न प्रकार के उत्पाद बलिया वासियों को आकर्षित कर रहे हैं. खादी वस्तुओं पर 30 फीसदी की भारी छूट होने के कारण खादी के जयपुरी रजाई, गद्दा, कंबल, शॉल, सदरी, शर्ट एवं रंग-बिरंगे कपड़े युवाओं को बहुत पसंद आ रहे हैं.
प्रदर्शनी आयोजक जयप्रकाश नारायण स्मारक प्रतिष्ठान के व्यवस्थापक अशोक कुमार सिंह एवं सहयोगी रजनीकांत हरीश ने प्रदर्शनी में आ रहे ग्राहकों का स्वागत करते हुए कहा कि इस प्रदर्शनी में ज्यादा से ज्यादा खरीदारी कर बिक्री का रिकार्ड बनाया जा सकता है. युवक युवतियों से उन्होंने कहां है कि स्वयं के उद्योग लगाने के लिए मेहनत करें, जिससे हमारा देश विकसित राष्ट्र बन सके. प्रदर्शनी में जड़ी बूटी से निर्मित औषधियां, तेल, प्रतापगढ़ के आंवले के विभिन्न प्रकार के उत्पाद जैसे मुरब्बा, लड्डू, बर्फी और अमरुद से बनी चॉकलेट की बहुत बिक्री हो रही है. राजस्थान के बीकानेर से विभिन्न प्रकार के पापड़, नमकीन, भुजिया एवं कश्मीर से आए उत्पाद शॉल, जैकेट, सूट के स्टॉल से भारी बिक्री हो रही है.