
दबंगों के हौसले बुलंद लाठी के दम पर बनते हुए मकान को गिराया, थाने जाकर लगाई गुहार, थाने से नही मिली मदद आखिर पुलिस मौन क्यों?
Driver के हौसले बुलंद लाठी के दम पर तोड़े मकान.
बलिया. जनपद के गड़वार थाना के महज 50 मीटर दूर की है.जहां बन रहे मकान को दबंगों ने लाठी-डंडों के बल पर दीवार को गिरा दिए.पीड़ित का कहना है कि दुबारा वारदात हो गई.
इसके लिए सुलहनामा भी किया गया है. लेकिन फिर दबंग अराजक तत्व किस्म के लोग बन रहे मकान को गिरा दिए हैं. वहीं सत्येंद्र मिश्रा ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहे कि हम थाने भी गए लेकिन हमारी किसी प्रकार की सुनवाई या नहीं हुई हमको भगा दिया गयाऔर हमारी फरियाद नहीं सुनी गई. वही पीड़ित का कहना है कि पुलिस को न्याय दिलाने के बजाय पुलिस चुप्पी साधी हुई है. थाने के महज 50 मीटर दूर होने के बावजूद भी पुलिस मौके पर नहीं गई. वही पीड़ित ने उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है .