झूठ और फरेब के बल पर सत्ता हासिल कर देश को बद्हाल बना दिया गया: किसान महासभा

रेवती। अखिल भारतीय किसान महासभा के तत्वाधान में रेवती में रविवार को किसानों ने भारत बंद का समर्थन करते हुए बस स्टैंड पर मोदी, योगी तथा जिला प्रशासन खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सभा में लाउडस्पीकर के लिए आदेश पारित न होने पर वक्ताओ के निशाने पर एसडीएम बांसडीह संतलाल रहे. बाजार सहित नगर में बन्दी का असर दोपहर तक रहा.

कांग्रेस के राधामोहन पासवान ने आरोप लगाया कि उप्र किसान सभा के आयोजन से भाजपा के लोग भयग्रस्त हो गये थे. यही वजह है कि एसडीएम पर आदेश न जारी करने के लिए अनैतिक दबाव बनाया गया तथा वे अपने पद के गरिमा को ताक पर रखते हुए सत्ताधारी पार्टी को खुश करने के लिए लाउडस्पीकर का आदेश नही जारी किया. किसान सभा के जिलाध्यक्ष लक्ष्मण पाण्डेय का कहना था कि वर्तमान केन्द्र व प्रदेश की सरकार किसानो का खून चूस रही है. इनसे किसानों का भला होने वाला नही है. यही कारण है कि उपचुनावो में जनता इन्हें आइना दिखा रही है. आने वाले चुनावो में इनका सफाया हो जाएगा. नौजवान सभा के मुन्नु कुंवर का कहना था कि भाजपा पूंजीपतियों का उत्थान करती है. किसान और मजदूर से ये लोग दूरी बनाकर चलते है. झूठ और फरेब के बल पर सत्ता हासिल कर देश को बद्हाल बना दिया गया. सभा में राजकुमार गौतम, छितेश्वर राम, श्रीभगवान यादव, रुक्मिणी देवी, प्रेम प्रकाश कुशवाहा, शान्ति देवी, सरस्वती देवी, राम चन्द्र पासवान, कमली देवी, आरती देवी आदि मौजूद रहे. अध्यक्षता राजाराम पासवान व संचालन ओम प्रकाश कुंवर ने किया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE