

रेवती (बलिया)। रविवार को दोपहर तीन बजे रेवती -बलिया मार्ग स्थित पेट्रोल पंप के समीप बांसडीह विधानसभा के सपा -कांग्रेस गठबन्धन के संयुक्त उम्मीदवार रामगोविन्द चौधरी का उत्तर प्रदेश कॉग्रेस कमेटी विचार विभाग के महासचिव/प्रभारी वाराणसी जोन रौशन सिंह चंदन के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गगनभेदी नारों के साथ माला पहनाकर स्वागत किया.

इस दौरान विधान सभा चुनाव प्रभारी अतिउल्लाह खान, भारतीय एकता सद्भावना मिशन के ब्लाक अध्यक्ष दिलीप तिवारी, पूर्व प्रदेश सचिव विजय मिश्रा, अनवर अली, शकील अहमद, उमेश राजभर, रामाशंकर राजभर, महेश, भरत पाण्डेय, श्यामा सिंह, मदन यादव, रमेश, नकुल, धनु, विजय, राकेश आदि उपस्थित रहे.