

रसड़ा (बलिया)| कोतवाली क्षेत्र के रोहना गांव के समीप दो बाइकों की टक्कर में बाइक सवार एक अधेड़ गम्भीर रूप से घायल हो गया. घायल का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कराया गया. इसी क्रम में कोतवाली क्षेत्र के दो अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोग घायल हो गए. दोनों घायलो सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया. वहां चिकित्सको ने एक की हालत गम्भीर होने पर जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया.
बताया जाता है कि मऊ जनपद के हलधरपुर थाना के बिलौवा निवासी जयकिशन (55) बाइक से जा रहे थे. रास्ते में दूसरी बाइक ने जोरदार धक्का मार दिया, जिससे जयकिशन गम्भीर रूप से घायल हो गए.

उधर, भगत सिंह तिराहा पर ट्रैक्टर एवं बाइक की टक्कर में बाइक सवार छितौनी निवासी रामपुकार चौहान (43) गम्भीर रूप से घायल हो गए. तिराहीपुर मोड़ के समीप गाय चराते समय कटहुरा निवासी सविता देवी (50) बाइक की धक्के से घायल घायल हो गईं. दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लाया गया. इनमें रामपुकार की हालत गम्भीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.