बांसडीह (बलिया)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के बांसडीह बेरुआरबारी मार्ग पर बीती रात दो ट्रकों की आपस में भिड़ंत हो गई, जिसमें दोनों ट्रको के ड्राइवर व खलासी सहित पांच लोग घायल हो गए. ट्रकों की भिड़ंत की आवाज इतनी तेज थी कि वहां बगल के गांव व आस पास के लोग इकठ्ठे हो गए और पुलिस को सूचना दिए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बांसडीह अस्पताल पहुंचाया, जहां घायलों की हालत गंभीर होने पर बलिया रेफर कर दिया गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार बांसडीह बेरुआरबारी मार्ग पर नहर के पास रात ग्यारह बजे के करीब दोनों तरफ से आर ही ट्रक अनियंत्रित होकर टकरा गई. जिसमें ड्राइवर व खलासी सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में शम्भू (44) ग्राम नगरा, श्यामबिहारी (36) ग्राम हाड़िहाखुर्द, गामा (51) ग्राम सहतवार, रामभवन (21) ग्राम सिकंदरपुर व वकील (24) ग्राम नवकागव शामिल हैं. मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक जगदीश चंद्र यादव ने एम्बुलेंस बुलाकर घायलों को बांसडीह अस्पताल पहुंचवाया,जहां डॉक्टरों ने हालत गम्भीर होने पर उन्हें बलिया रेफर कर दिया.