बलिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तुगलकी फरमान नोट बन्दी को लेकर आज आखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला चुनाव अभियान प्रचार समिति के तत्वावधान में सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस जनों ने टाउनहाल से रैली निकाली, जो कासिम बाजार होते हुए गांधी चौक महावीर मन्दिर, एलआईसी रोड शीशमहल होते हुए आर्य समाज रोड, रेलवे स्टेशन जाकर एक सभा में परिवर्तित हो गई. रैली में नारे लगाए जा रहे थे – मोदी भाषण देना बंद करो, नोटों का प्रबन्ध करो, मोदी घुमे चीन जापान, लाईन में खड़ा हिन्दुस्तान. आदि नारों के साथ पुरे नगर में भ्रमण किए.
वक्ताओं ने नोट बन्दी को सामूहिक लूट बताते हुए अपने लोगों को बहुत बड़ा लाभ देने के षड्यंत्रकारी योजना के तहत नोट बन्दी के तुगलकी फरमान बताया. इस कार्यक्रम में डॉ. शशिकांत त्रिपाठी सचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी, बृजेश सिंह गाट अध्यक्ष चुनाव अभियान प्रचार समिति बलिया, शहर विधानसभा इकाई के नेता शैलेंद्र सिंह पप्पू, सीपी सिंह बिसेन, राजीव तिवारी, लालू प्रसाद बिन्द, सत्य नारायण यादव, अंकित सिं, राममिलन यादव, पारस बर्मा, अहमद जा अंसारी, उताउल्ला खा, शंभु नाथ दुबे, अखिलेश कन्नौजिया, अनवर अली, शकिल अहमद आदि लोगों ने भाग लिया.