कोयला से लद्दी ट्रेक्टर अनियंत्रित हो कर पलट गई
बांसडीह, बलिया. कोतवाली क्षेत्र के दराव पावर हाउस के समीप बांसडीह से जीतौरा जा रही कोयला से लद्दी ट्रेक्टर अनियंत्रित हो कर पलट गई.
जिसके जद में आने एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्डम के लिए जिला चिकत्सालय भेजवा दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार मजदूर अकोल्ही निवासी खेद्दु राजभर 30वर्षीय पुत्र हरगुन राजभर जितौर विनोद वर्मा की ईट भट्ठा पर मजदूरी का कार्य करता है.
गुरुवार को बांसडीह से ईट भट्ठा संचालन के लिए कोयला ट्रेक्टर से ले जा रहा था.अभी दराव स्थित पावर हाउस के समीप ही पहुंचा था की ट्रेक्टर अनियंत्रित हो कर पलट गया. और ट्रेक्टर पर बैठे मजदूर उसके जद में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने सव को कब्जे में ले लिया. वहीं ट्रेक्टर ड्राइवर मौके से फरार हो गया. उधर इसकी सूचना मिलते ही मृतक खेद्दू राजभर के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.