चौकीदारों ने 8 सूत्री मांग पत्र पर किया गहन मंथन

 रसड़ा ( बलिया)। स्थानीय गांधी पार्क में ग्रामीण चौकीदार मोर्चा की बैठक हुई. बैठक में चौकीदारों की समस्याओं के साथ साथ  8 सूत्री मांगपत्र पर विचार विमर्श किया.

बैठक की अध्यक्षता कर रहा है प्रदेश संगठन मंत्री शारदा नन्द पासवान ने कहा कि अंग्रेजों के समय से ही चौकीदारों की जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे बखूबी निभाया गया है, परन्तु शासन प्रशासन की तरफ से हमेशा ही दोहन की किया जाता रहा है. मांगों की चर्चा करते हुए कहा कि ट्रेंड वाहन चालक चौकीदारों को 100 नंबर की गाड़ी चलाने की अनुमति दी जाए. ग्रेजुएट चौकीदारों को ऑफिस में लिखने पढ़ने का मौका दिया जाए. सरकार द्वारा दी जाने वाली सामग्री चौकीदारों की संख्या के अनुसार दिया जाए. कहा कि हमारी  समस्याओं को अमल नहीं किया गया चौकीदार चुप नहीं बैठेंगे आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे. इस मौके पर उमाशंकर यादव, अरविंद कुमार, सुनील पासवान, तेज बहादुर यादव, मुसाफिर पासवान, चन्द्र देव चौहान, हरि पासवान, उमाशंकर यादव, रामजीत राजभर, इंद्रासन पासवान, उदय भान यादव, बबन पासवान, कमला चौहान, भोला पासवान, सुनील दत्त यादव, कैलाश ज्ञानचंद, अशोक कुमार वकील आदि उपस्थित रहे. संचालन राम बहादुर यादव ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’