

बलिया। पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान के तहत रविवार को जिले भर के बूथों पर 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई. जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम ने जिला महिला अस्पताल में नवजात शिशुओं को पोलियो की दवा पिलवाकर इस अभियान का शुभारंभ किया. सीएमओ समेत समस्त स्वास्थ्य महकमे को निर्देश दिया कि इस अभियान को पूरी गंभीरता से लिया जाए. ध्यान रहे कि एक भी बच्चा पोलियो की खुराक लेने से वंचित न रह जाए. इस अवसर पर सीएमएस डॉ सुमिता सिंह, डीपीएम मनोज कुमार आदि मौजूद रहे.
