

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक अरविंद सेन गुरुवार की दोपहर खुद सड़क पर उतर गए. उन्होंने संदिग्ध वाहनों की जांच कराई. कई वाहनों के काले शीशे उतरवाए. इसकी शुरुआत कलेक्ट्रेट से की. उसके बाद पैदल ही वह मिश्रबाजार, विशेश्वरगंज तक गए. इस दौरान वाहनों को रुकवाते. शक होने पर उनकी पूरी तलाशी करवाते. कागजात के अभाव में वाहनों का चालान कटवाए.
उसी क्रम में अंग्रेजी शराब तथा बीयर की 102 पेटी लाद कर जा रही पिकप को रोकवाए. बाद में आबकारी अधिकारी राजेंद्र प्रसाद को मौके पर बुलवा कर उसके जांच करवाए. पता चला कि शराब जमानियां मोड़ गोदाम से सिरगिथा तथा चोचकपुर के लिए भेजी जा रही थी. उसके कागजात दुरुस्त थे, लेकिन पिकप पर रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित नहीं था. लिहाजा पिकप को कोतवाली भेजा गया. एक अन्य पिकप में बलिया जिला सहकारी बैंक के कैलेंडर लदे मिले. उसका भी चालान हुआ.

इस कार्रवाई में पुलिस कप्तान के साथ एसपी सिटी केशवचंद्र गोस्वामी, सीओ सिटी उदयराज सिंह, शहर कोतवाल राजीव रंजन उपाध्याय, गोराबाजार चौकी इंचार्ज विनय सिंह सहित रंगरूट थे. बाद में सीओ सिटी ने बताया कि इस दौरान कुल 18 हजार रुपये बतौर सम्मन शुल्क वसूले गए. पुलिस कप्तान को सड़क पर देख वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा.