कालेज के सामने की टूटी पुलिया दे रही है दुर्घटना को दावत

सिकंदरपुर(बलिया)। थाना क्षेत्र के सिवानकला ग्राम पंचायत स्थित आदर्श इंटरमीडिएट कॉलेज के सामने की पुलिया लगभग एक साल से टूटे हुए हालात में पड़ी है. किसी भी जनप्रतिनिधि व जिम्मेदार नौकरशाहों की नजर आज तक इस पुलिया पर नहीं पड़ी. ज्ञात हो कि इस पुलिया के गड्ढे में पहले भी कई लोग गिरकर गंभीर रूप से चोटिल हो चुके हैं. अगर ताजा स्थिति की बात की जाए तो 19 मई को आखिरी चरण के लोकसभा चुनाव के दिन भी एक मतदाता बाइक सहित इस पुलिया में गिर गया था. जिसे काफी चोटें भी आई थी. ग्राम सभा सिवानकला के संभ्रांत लोगों ने संबंधित अधिकारियों से मांग की है कि वह जल्द से जल्द इस टूटे हुए पुलिया का मरम्मत कराएं. जिससे आने वाले दिनों में किसी भी तरह की बड़ी दुर्घटना होने से रोका जा सके.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE