

सिकंदरपुर (बलिया)। मनियर के सिवान से सटे टुकड़ा नंबर दो में घाघरा किनारे शुक्रवार को आशीष राजभर (32) निवासी भागीपुर का शव मिलने से सनसनी फैल गई. इसकी सूचना पर दोनों प्रांतों की पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. परिवार वालों के अनुसार वह मानसिक रूप से बीमार चल रहा था. युवक सुबह आठ बजे घाघरा की तरफ साइकिल से निकला था. इसी बीच नदी किनारे उसका शव लोगों देखा तो इसकी सूचना बिहार प्रांत के सिवान पुलिस को दी. इसकी खबर पाते ही मनियर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. ग्रामीणों की शिनाख्त पर पुलिस ने इसके परिवार वालों को इसकी जानकरी दी. इससे परिवार में कोहराम मच गया.

अपराधी को अगर समाज तिरसकृत करे।तब अपराध रूकेगा।बिना समाजिक दण्ड के अपराध नही रूकेगा।