छ: दिन से लापता युवक का शव कुआं में मिला, सनसनी

रसड़ा(बलिया)। नगर के जल्पास्थान बल्लभदास मंदिर के प्रांगण स्थित कुएं से शुक्रवार को छ: दिन से लापता एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस एवं नगर पालिका प्रशासन के प्रयास के बाद कुएं से शव निकाला गया.

पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिये भेज दिया है. मृत्यक युवक की शिनाख्त होते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मंदिर परिसर स्थित कुएं से दुर्गंध आने पर मन्दिर के देख रेख करने वाले आलोक अग्रवाल पुत्र केशव ने कुएं में जानवर की आशंका समझ कर मजदूरों से निकालने को कहे. कुएं में एक युवक की लाश देख मजदूर भाग खड़े हुये. आलोक ने तत्काल पुलिस को सूचना दिया.

सूचना पर क्षेत्राधिकारी केपी सिंह, कोतवाल ज्ञानेश्वर मिश्रा, सिटी इंचार्ज सुरेन्द्र नाथ सिंह फ़ोर्स समेत पहुंच गये.

नगर पालिका एवं पुलिस के लगभग चार घंटे तक प्रयास कर कुएं में पानी भरकर शव को बाहर निकाला गया. शव की शिनाख्त ब्रम्हस्थान निवासी अजय कुमार जायसवाल 27 वर्ष पुत्र दीनदयाल जायसवाल के रूप में की गयी. कई दिनों तक कुएं में शव रहने से शव से काफी दुर्गंध आ रही थी. युवक 30 सितम्बर को रात में घर से 20 रुपया लेकर निकला था. परिजनों द्वारा काफी खोज बीन करने के बाद भी अजय का पता नहीं चला तो पिता दीनदयाल की तहरीर पर पुलिस गुमशुदगी का मुकदमा पंजीकृत कराया था. परिजनों की मानें तो इस समय अजय की मानसिक स्थिति कुछ ठीक नहीं थी. परिजनों ने हत्या की भी आशंका जताई. नगर में तरह तरह की चर्चाएं थी, तथा अफवाहों का बाजार गरम था. कोतवाल ज्ञानेश्वर मिश्रा ने बताया की पोस्मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’