करीब 18 साल की युवती का रेल पटरी पर मिला शव

बेल्थरारोड,बलिया. बेल्थरा रोड स्टेशन व किडिहरापुर के बीच ग्राम मलेरा के पास एक युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई. रविवार की मध्य रात्रि करीब 11:55 मिनट पर यह शव मिला.

युवती के शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की गई लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी। इससे तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या इसे कहीं बाहर से लाकर यहां फेंक दिया गया है.

मृतक युवती का रंग गोरा, उम्र लगभग 18 वर्ष बताई गई है. उसने नीला-सफेद चेक वाला सलवार सूट और काले रंग का दुपट्टा पहना हुआ था.

रेल विभाग की सूचना के अनुसार ट्रेन नम्बर 09490 उसी समय रन थ्रू रवाना हुई थी. स्टेशन मास्टर की सूचना के आधार पर उभांव पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

(बेल्थरारोड से उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE