बलिया। पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी के निर्देश पर रविवार को सारे पुलिस अधिकारी सड़कों पर थे. सीओ केसी सिंह के नेतृत्व में सभी चार पहिया वाहनों की चेकिंग की गई तथा काली फिल्म उतरवाई गई.
इसे भी पढ़ें – दिल्ली-बनारस बुलेट ट्रेनः लो भइया, खबर तो दौड़ने लगी
जिन वाहनों में काली फिल्म लगाया गया था उसे उतार कर समन शुल्क रसीद काटा गया. पांच चार पहिया वाहन ऐसे मिले, जिनके पास गाड़ी से संबंधित कोई कागजात नहीं थे, उनका चालान काट दिया गया. सीओ श्री सिंह ने बताया कि यह चेकिंग पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पूरे जनपद में चल रही है. रेलवे स्टेशन के सामने की गई चेकिंग के दौरान शहर कोतवाल डीसी श्रीवास्तव, चौकी प्रभारी सत्येंद्र राय, बिचलाघाट चौकी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह सहित अन्य पुलिस चौकियों के प्रभारी एवं पुलिस मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – बलिया के किसान गोरखपुर के इंस्पेक्टर के भरोसे