


रेवती (बलिया)। रेवती थानाक्षेत्र के गायघाट निवासी सतीश सिंह उर्फ लाल साहब (48) बुधवार को घर से बाइक पर सवार होकर बैरिया की तरफ जा रहे थे. दोपहर करीब एक बजे कोलनाला क्रॉसिंग से 50 मी0 पूरब रेवती-बैरिया मुख्य मार्ग पर गंगा पार करमानपुर बारात से लौट रही असंतुलित कमांडर जीप की चपेट में आ गए. इस दौरान जीप सड़क किनारे खाई में गिर गयी. घटना में सतीश सिंह के अलावे जीप में सवार रेवती वार्ड नं0 चार निवासी हलचल यादव (30) पुत्र रामअवतार यादव गम्भीर रूप से घायल हो गए. घायलों को चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया.
