राष्ट्रपति से पुरस्कृत विक्रमा यादव का अभिनंदन  

रसड़ा (बलिया)| मंगरौली दुमरकोठी में सोमवार को राष्ट्रपति से राष्ट्रीय श्रेष्ठ अध्यापक पुरस्कार से नवाजे गए शिक्षक विक्रमा सिंह यादव का सम्मान समारोह आयोजित किया गया.

इसे भी पढ़ें  – लोकनायक के गांव जवार वाले मामूली इलाज के भी मोहताज

बतौर मुख्य अतिथि विधायक उमा शंकर सिंह ने विक्रमा सिंह यादव को माल्यापर्ण कर स्मृति चिन्ह एवं शाल भेट कर समानित किया. इस अवसर विधायक श्री सिंह ने कहा की विक्रमा जी ने क्षेत्र का ही नहीं, पूरे जनपद का नाम रोशन किया है. शिक्षक मार्ग दर्शक बनकर  समाज का निर्माण करता है. अच्छे संस्कार वाले अध्यापक ही अच्छे समाज का निर्माण कर सकता है.

इसे  भी पढ़ें  – आज भी यहां झूठ बोलने की हिम्मत कोई नहीं करता

अध्यापकों को इन्ही का अनुसरण करते हुए आगे बढ़ना चाहिये. उन्होंने कहा की बनिया टोला में मौका मिला तो प्राथमिक विद्यालय का प्रस्ताव विधान सभा से जरूर दूंगा. इस मौके पर प्रधान राम बदन यादव, राम विलास यादव, सत्यदेव तिवारी, करुणेश सिंह, सुरेन्द्र राम, शिव कुमार तिवारी, सुदामा यादव, जनार्दन यादव, वकील राम आदि लोग उपस्थित रहे. अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य अबुल फजल तथा संचालन सियाराम यादव ने किया.

इसे भी पढ़ें – रसड़ा विधायक उमाशंकर ने दी सहायता राशि

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’