


रसड़ा (बलिया)| पकवाइनार चौकी इंचार्ज रामानन्द राय ने बृहस्पतिवार को सरायभारती निवासी फुलमुहम्मद पुत्र मकसूद को कट्टा लेकर घुमते समय सरायभारती स्थित नर्सिंग पुलिया के समीप घर दबोचा.
पुलिस ने उसे आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत जेल भेज दिया. बीते दिनों पकवाइनार स्थित डायट प्रशिक्षण केन्द्र हुईं चोरी में भी आरोपी संलिप्त बताया जा रहा है. जानकारी हो कि चोरी के एक दिन बाद ही कोतवाली पुलिस ने चोरी का समान बरामद कर लिया था.
