
रसड़ा,बलिया. रसड़ा क्षेत्र के कटहुरा गांव में बुधवार की रात चोरों ने ग्राम प्रधान के घर समेत चार घरों को अपना निशाना बना कर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली. चोरों ने एक घर से लाखों के जेवरात समेत अन्य समानों पर हाथ साफ किया हालांकि तीन अन्य घरों से ज्यादा सामान नहीं ले जा पाए.
इस चोरी की घटना को लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल कायम है. सूचना पर क्षेत्राधिकारी एस एन बैस एवम प्राभारी निरीक्षक नागेश उपाध्याय ने घटना स्थल का निरीक्षण किया. पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार चोर सर्वप्रथम ग्राम प्रधान रमाशंकर यादव के घर पर पहुंचे, जहा चोर जागरण होने की आहट पाकर वहां से खिसक गये. केवल पांच सौ रुपये ही कपड़ों की जेब से निकाल पाये थे. इसके बाद गांव के ही दो अन्य घरों में चोरी का प्रयास किया लेकिन वहां से ज्यादा कुछ नहीं ले जा पाए.
शिक्षक बाबूलाल यादव के घर से चोरों ने लाखों रुपए के गहनों और सामान की चोरी की. इनके घर से चोर इनकी दो बेटियों के लाखों गहनों के साथ कपड़े आदि सब समेट ले गये. ग्रामीणों को सुबह में घर से कुछ दूरी पर खेत मे टूटे हुए बक्से फेंके मिले.
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
रसड़ा पुलिस फिलहाल चोरी की इन वारदातों की जांच कर रही है लेकिन कोई भी संदिग्ध अभी पकड़ा नहीं जा सका है.
(रसड़ा से संतोष सिंह की रिपोर्ट)