टोना टोटका को लेकर मारपीट, मासूम की संदिग्ध मौत, चार घायल

रेवती(बलिया)। थाना क्षेत्र के विशुनपुरा ग्राम सभा के राजभर बस्ती गोला पर में एक चार वर्षीय बालक की मृत्यु शनिवार को हो गयी. इस मौत पर एकतरफ से बालक की हत्या का आरोप लगाया गया तो दूसरी तरफ आरोपी ने कहा की बच्चे की मौत चेचक के कारण हुई.

उक्त बस्ती निवासी टेंगर राजभर की पुत्री रंभा के चार वर्षीय पुत्र सूरज की गला दबाकर हत्या करने का आरोप परिवार के लोगों ने अपने पड़ोसी मुन्नी देवी पत्नी राधाकिसुन पर लगाया है. मृतक बालक की नानी आशा देवी का कहना है कि पहले टोना टोटका का प्रयोग किया गया, सफल न होने पर उसे मार डाला गया. उधर मुन्नी देवी पत्नी राधाकिसुन ने बताया कि विशुनपुरा निवासी टेंगर राजभर के लड़कों सहित परिजनों ने मुझ पर टोने टोटके का आरोप लगाते हुए मुझे बुरी तरह पीटा. घर में बैठी मेरी पुत्री संजु 12, लड़का मिथुन 14 एवं 15 वर्षीय रीना पुत्री राजनारायण को भी बुरी तरह से पीटा गया. मारपीट के समय बीच-बचाव करने गई मुहल्ले की मीता 40 वर्ष पत्नी राजा राम राजभर को भी उक्त लोगों द्वारा बुरी तरीके से पीटा गया. उसने यह भी बताया कि उस लड़के को चीकेन पाक्स (छोटी माता) का प्रकोप था. वे लोग पूजा पाठ और प्राइवेट दवाखाना उपचार करा रहे थे.

इस मामले में एसओ राकेश सिंह का कहना है कि उक्त बच्चा बीमार था. उसका इलाज भी चल रहा था, तथा प्रारम्भिक जांच में यह बात भी सामने आ रहा है कि उसकी मौत शनिवार की सुबह हो गयी थी. शाम को मारपीट करने के बाद हत्या की कहानी गढ़ी गयी. अस्पताल में भी तनावग्रस्त माहौल को देख सुरज को बलिया रेफर कर दिया गया. इस मामले में मीता एवं अक्षय राजभर की तहरीर पड़ी है. सूरज के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही तय होगा की बालक सूरज की मृत्यु किस वजह से हुई.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’