माता-पिता को बाइक पर ले जा रहे युवक को टेंपो ने मारी टक्कर, मौके पर ही मौत

sahatwar police station

सहतवार,बलिया. सहतवार थाना क्षेत्र की ग्राम सभा सुरहिया के पास मेन रोड पर टेंपो ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस जबरदस्त टक्कर में बाइक सवार दुर्जनपुर निवासी युवक वकील यादव (22) की मौके पर ही मौत हो गई.

बाइक पर युवक के पिता शिव शंकर यादव (60 ) व माता पार्वती देवी (52 ) भी सवार थे, वह गंभीर रूप से घायल हैं। टेंपो चालक गरजू(30) भी गंभीर रूप से घायल हो गया है .

 

बताया जा रहा है कि यह घटना शाम 5 बजे करीब की है . जब इस घटना की जानकारी थानाध्यक्ष सहतवार को हुई तो वह मौके पर पहुंचे और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचा दिया. समाचार लिखे जाने तक तीनों घायलों का उपचार जिला चिकित्सालय बलिया में कराया जा रहा है .

(सहतवार से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’