![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
रसड़ा(बलिया)। मऊ मार्ग स्थित पकवाइनार पुलिस चौकी के समीप सोमवार की रात बाइक और टेंपो की आमने-सामने की भिड़ंन्त में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों को पकवाइनार पुलिस ने इलाज के लिए मऊ भेज दिया. मऊ जनपद हलधरपुर थाना के रतनपुरा निवासी बहादुर राजभर 20 वर्ष पूर्णवासी एवं अमित खान 19 वर्ष पुत्र समन खान रसड़ा से काम करके बाइक से घर जा रहे थे कि आधी पानी के दौरान सामने की तरफ से आ रही टेंपो से जोरदार भिड़ंत हो गई. जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.