असेगा में टेंपो ने ली राहगीर की जान

बलिया लाइव ब्यूरो

बलिया। सुखपुरा थाना क्षेत्र के  असेगा पेट्रोल पंप के पास रविवार की रात टेंपो ने एक राहगीर को टक्कर मार दिया. गंभीर रूप से घायल उक्त राहगीर की इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

हादसे के विरोध में ग्रामीणों ने लगाया जाम 

बताया जाता है कि शुभनारायण रविवार की रात बेरूवारबारी से अपने गांव असेगा लौट रहे थे. इसी दौरान कोई टेंपोवाला पेट्रोल पम्प के पास उन्हें धक्के मार कर भाग गया. उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने इस हादसे के विरोध में चक्का जाम कर दिया. हालांकि थानाध्यक्ष के आश्वासन पर फिलहाल जाम हटा लिया गया है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’