यूपी में शराबबंदी को चुनावी मुद्दा बनाएं- स्वामी अग्निवेश

इलाहाबाद। आर्य समाज के वरिष्ठ नेता और प्रख्यात समाजसेवी स्वामी अग्निवेश ने विधान सभा चुनाव में बिहार की तरह शराबबंदी को मुद्दा बनाने की जरूरत पर बल दिया है. उन्होंने कहा कि जनता इस मुद्दे पर सभी पार्टियों पर दबाव बनाए तो प्रदेश में काफी हद तक सुशासन आ जाएगा. वह चित्रकूट से नई दिल्ली लौटने के दौरान कुछ देर के लिए इलाहाबाद में रुके थे.

सिविल लाइन्स के काफी हॉउस में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि संविधान के 73वें संशोधन के अनुसार देश में तीसरी सरकार (पंचायतीराज) व्यवस्था को हर राज्य में लागू किया जाय, जैसा कि अभी केरल और बंगाल में है. यूपी विधान सभा चुनाव में उन्होंने किसी का समर्थन करने की बजाय कहा कि कोई भी दल निष्पक्ष नहीं है. फिर भी  बीजेपी और बसपा की तुलना में सपा-कांग्रेस गठबंधन कुछ हद तक लोकतांत्रिक है. उन्होंने मांग किया कि मजदूरों की प्रति माह एक निश्चित धनराशि देय हो और हर गरीब को सरकार की ओर से कुछ जमीन दी जाए. उन्होंने कहा कि देश को उद्योगपतियों नहीं, समाजकर्मियों को चलाना है. इसके लिए मीडिया को जनमत तैयार करने का आह्वान किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’