बलिया। श्रम कानूनों एवं सीएमडी के निर्देशों का अनुपालन करते हुए न्यूनतम वेज तथा ईपीएफ, ईएसआई दिलाये जाने की मांग को लेकर टेलीकॉम कैजुवल कान्ट्रेक्ट वर्कर्स यूनियन के बैनर तले सभी मजदूरों ने गुरुवार 5 जनवरी से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा की है.
इस आशय की जानकारी देते हुए यूनियन के जिला सचिव शिव बहादुर यादव ने कहा है कि विभाग के अधिकारियों के मनमानी रवैये के कारण मजदूर आर्थिक परेशानियों से गुजर रहे है. कहा कि विभाग सारा काम ठेकेदारों से कराता है, जो मजदूरों को पारिश्रमिक देने में आनाकानी करता हैं. अधिकारी तथा ठेकेदार दोनों श्रम कानूनों का उल्लंघन कर रहे हैं, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. कहा कि इसकी जानकारी विभागीय अधिकारियों को दे दी गई है. श्री यादव ने सभी मजदूरों से हड़ताल को सफल बनाने तथा तन मन धन से सहयोग करने की अपील की है.