उत्तर प्रदेश सीनियर बेसिक शिक्षक संघ का तहसील सम्मेलन चुने गए पदाधिकारी

बांसडीह, बलिया.उत्तर प्रदेश सीनियर बेसिक शिक्षक संघ का तहसील सम्मेलन गुरुवार के दिन संपन्न हुआ. इस दौरान तहसील इकाई का गठन भी किया गया जिसमें विभिन्न पदाधिकारियों का चयन सर्वसम्मति के साथ किया गया. तहसील सम्मेलन के दौरान सर्वसम्मति से नारायण दत्त तिवारी को तहसील अध्यक्ष, निर्भय नारायण सिंह को महामंत्री, रवि शंकर गुप्ता को कोषाध्यक्ष, नैना वर्मा को सर्वसम्मति से उपाध्यक्ष घोषित किया गया.

सम्मेलन का शुभारंभ संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष सुशील पांडेय कान्हजी, ने किया. इस दौरान प्रांतीय संगठन मंत्री अनिल कुमार सिंह द्वारा नव चयनित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. नव चयनित पदाधिकारियों ने कहा कि संघ ने जिस आशा एवं विश्वास के साथ हमको जिम्मेदारी सौंपा है उस जिम्मेदारी पर हम सौ प्रतिशत खरा उतरने का प्रयास करेंगे. इस अवसर पर बेसिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अशोक केसरी, उपाध्यक्ष रामप्रताप सिंह,अमित कुमार सिंह, लक्ष्मण यादव,धर्मेंद्र तिवारी,रामप्रवेश यादव, विनोद मिश्रा, राजकुमार सिंह,सुधीर उपाध्याय, विजय प्रताप ओझा, रमेश सिंह,अरुण कुमार सिंह सहित सम्मेलन में आए हुए शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी मौजूद रहे. अध्यक्षता रामराज तिवारी एवं आभार पंकज तिवारी ने व्यक्त किया.
बांसडीह से रविशंकर पांडे की रिपोर्ट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’