सड़क दुर्घटना में किशोर की मौत अन्य साथी घायल

road accident Symbolic

बैरिया, बलिया . स्थानीय थाना क्षेत्र के चिरईया मोंड के समीप हरिजन बस्ती के पास बैरिया – रेवती मार्ग पर तेज रफ्तार बोलेरो की टक्कर से एक किशोर की मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये बलिया भेज दिया. अविनाश की मौत से उसके परिवाजनों का रोते रोते बुरा हाल हो गया है.
अविनाश पासवान (17) पुत्र अक्षय पासवान सड़क के किनारे अपने घर के पास दो छोटी छोटी लड़कियों व एक लड़के के साथ सड़क पार करने के लिये खड़ा था, तभी रेवती की ओर से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दिया. टक्कर इतना जोरदार था कि अविनाश सड़क के नीचे दूर जा गिरा. किशोर के परिजनों ने उसे तत्काल सीएचसी सोनबरसा पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जांचोपरांत उसे मृत घोषित कर दिया।उधर, किशोर के साथ खड़े बच्चे बोलेरो के चपेट में आते आते बचे.वे भी गिर गये, उन्हें हल्की छोटे आई. अविनाश तीन भाइयों में सबसे छोटा था. उसके पिता मजदूरी करते है. अविनाश मजदूरी के साथ ही पढ़ाई भी करता था.वह 10वीं में पढ़ता था. इस साल बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाला था.
बैरिया से शशि सिंह की रिपोर्ट

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE