रसडा़,बलिया. रसड़ा-बलिया रेल मार्ग से लगे अमहर गाँव के समीप शनिवार कि दोपहर साबरमती ट्रेन की चपेट में आने से मुशर्रफ अंसारी (उम्र 16) पुत्र रूस्तम अंसारी निवासी अमहर उत्तर पट्टी की मौत हो गई.
सूचना मिलते ही आरपीएफ प्रभारी रसड़ा आंनद सिंह सहित रसडा़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नागेश उपाध्याय घटना स्थल पर पहुँचे. काफी प्रयास के बाद शव का शिनाख्त होने पर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. ग्रामीणों के अनुसार मृत किशोर मुशर्रफ काफी दिनों से मानसिक रूप से बीमार चल रहा था.
(रसड़ा से संतोष सिंह की रिपोर्ट )