रसड़ा (बलिया)| गांधी पार्क स्थित रोशन शाह के पोखरे में रविवार को स्नान करते समय एक किशोर डूब गया. आस पास के लोगों ने बालक को निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसकी मौत का समाचार सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
नगर के कसाई मुहल्ला निवासी शामत कुरैशी का 16 वर्ष पुत्र रियाज कुरैशी अपनों मित्रों संग गांधी पार्क स्थित रोशन शाह के पोखरे में स्नान कर रहा था. इसी बीच गहरे पानी में चले जाने से डूबने लगा. उसके साथी शोर मचाते आस पास के लोग इकठ्ठा होकर उसको पोखरे से निकाल कर अस्पताल पहुचाए, हालांकि वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसकी मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.