किशोरी से छेड़खानी, गिरफ्तार

रसड़ा(बलिया)। नगर में एक किशोरी के साथ छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया है. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर युवक को हिरासत में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी है. किशोरी के पिता ने आरोप लगाया की मेरी 11 वर्षीय पुत्री 26 मार्च को नगर के बाटा गली के हाजी कटरा स्थित च्वाइस गारमेंट्स में कपड़ा लेने गयी थी.

नगर का पश्चिम मुहल्ला निवासी दुकानदार तावियब पुत्र मुख्तार ने सीढ़ी पर मेरी पुत्री से छेड़खानी करने लगा. मेरी पुत्री ने घर आकर आप बीती बात बताई. मैं अयोध्या से वापस आया तो घटना की जानकारी होने पर दुकान पर पूछने गया तो गाली गलौज करते हुये जान से मारने की धमकी देने लगा. पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी युवक को हिरासत में कर आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’