शिक्षकों के कंधों पर होती है राष्ट्र निर्माण की बड़ी जिम्मेदारी: अनिल कुमार

तहसीली स्कूल में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर सम्पन्न

बलिया। जिला जज गजेंद्र कुमार के निर्देश पर तहसीली स्कूल रामलीला मैदान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर लगाया गया. जिसकी अध्यक्षता प्राधिकरण के साचिव अनिल कुमार ने किया.
अनिल कुमार ने कहा कि राष्ट्र निर्माण की बड़ी जिम्मेदारी शिक्षक और शिक्षिकाओं पर होती है. देश का भविष्य बच्चे हैं और उनकी सही नीव तैयार करने में इनका योगदान होता है. कक्षा में सही पढ़ाई होती है तो इन्हीं कक्षा से निकले हुए बच्चे आगे चलकर आईएएस और पीसीएस बनते हैं. इससे शिक्षको का मान बढ़ता है. उन्होंने कहा कि लेखपाल साल में दो बार पड़ताल नही करते है तो अनेक भूमि सम्बधी विवाद पैदा हो जाते है. इससे यह पता चल जाता है ग्राम समाज की जमीन पर किसी ने कब्जा तो नही किया है. घरेलू हिंसा पर विधिवत जानकारी देते हुए श्री कुमार ने कहा कि नीति, सामाजिक के महिलाओ को विधिक अधिकार है कि वे स्वयं अपने बच्चों का अच्छे से पालन व पोषण कर सके. यदि उनको यह अधिकार नही मिल पा रहा है तो वे प्राधिकरण के कार्यालय में आये उनको उनका अधिकार मिलेगा.
जानकारी देते हुए उन्होंने कहा 13 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर राष्ट्रीय लोक अदालत लग रहा है. इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ लिया जाय. संचालन प्रेमशंकर सिंह लेखपाल ने किया. शिविर में सदर तहसीलदार गुलाब चन्द्रा, खण्ड शिक्षा अधिकारी हनुमानगंज ओमप्रकाश दुबे व कई पैरा लीगल वालंटियर थे.
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE