वित्तविहीन विद्यालयों के शिक्षक संघ ने सरकार से लगाई मदद की गुहार

सिकंदरपुर. स्थानीय कस्बे में स्थित नूरजहां मुस्लिम गर्ल्स इंटर कॉलेज में वित्तविहीन शिक्षक संघ की बैठक में वित्तविहीन विद्यालयों के शिक्षकों के हक में कई मांगें उठाई गईं।

वित्तविहीन शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष रवींद्र कुमार सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार ने मनरेगा मजदूरों से लेकर अन्य वर्ग के लोगों के लिए कोविड के दौर में कई तरह के सहयोग राशि मुहैया कराई लेकिन शिक्षा की नींव रखने वाले, देश के युवाओं को शिक्षित करने वाले शिक्षकों के लिए जो प्राइवेट विद्यालयों में कार्यरत है उनके लिए कोई नीति या कोई सहयोग राशि प्रदान नहीं की गई। उन्होंने कहा कि अगर देखा जाए तो इस समय सबसे बुरा हाल ऐसे विद्यालयों के शिक्षक बंधुओं का ही है।

उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई और हमारे संघ की लड़ाई वित्तविहीन विद्यालयों व उनके शिक्षकों के लिए है ताकि उनको मानदेय के तौर पर कुछ धनराशि सरकार द्वारा दी जाए, जिससे उनका जीवन यापन हो सके। प्रदेश सरकार से मांग किया कि वित्तविहीन विद्यालयों के शिक्षकों के लिए कुछ सोचे। कहा कि अभी तक कई राज्यों में स्कूल खोले जा चुके हैं लेकिन अभी तक हमारे राज्य में स्कूल खोलने की कोई तिथि निर्धारित नहीं की गई है।

इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से लहरी सिंह मंडल प्रभारी आजमगढ़, जय शंकर राय सदस्य प्रधानाचार्य परिषद, शैलेश पांडेय, संगम विश्वकर्मा सदस्य महिला प्रकोष्ठ, सत्यनारायण यादव, शकील अहमद ब्लाक अध्यक्ष, एहसान अहमद, हाफिज हामिद, अनूप पर्वत, नजरुल बारी मैनेजिंग इंचार्ज, दयानंद प्रसाद, आसिफ खान, रियाज अहमद, गौहर खान, नदीम अहमद, राजेश राय, आदि मौजूद रहे।
(सिकंदरपुर से संतोष शर्मा की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’