


बैरिया (बलिया)। उ प्र बेसिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मुहम्मद मतीकुर्रहमान के पिता हाजी जमील अहमद खान के आकस्मिक निधन के चलते संगठन के सदस्यों में शोक व्याप्त है. संगठन के बैरिया इकाई अध्यक्ष सन्तोष सिंह की अध्यक्षता में ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल जमालपुर में शोक सभा कर दिवंगत की आत्मा की शान्ति हेतु प्रार्थना की गयी. शोक सभा मे परमेश्वर यादव, कृपाशंकर, देवेन्द्र गिरि, कमलेश यादव, दिनेश सिंह, आनन्द सिंह, वीरेन्द्र सिंह, संजय तिवारी, उदय शंकर तिवारी, शालीग्राम सिंह आदि उपस्थित रहे.
