बिल्थरारोड (बलिया)। क्षेत्र के देवराज इण्टर कॉलेज पशुहरी के अध्यापक रामकेश यादव की माता राजेश्वरी देवी (78) का निधन शनिवार की सुबह भीटा भुवारी स्थित उनके आवास पर हो गया. वह कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रही थी.
उनके निधन पर विद्यालय प्रांगण में उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर शोक सम्वेदना व्यक्त किया गया. उनका अन्तिम संस्कार तुर्तीपार स्थित सरजू नदी के तट किया गया. इस मौके पर सीयर के ब्लाक प्रमुख विनय प्रकाश अंचल, वीरबहादुर यादव, टीएन यादव, मोतीचंद यादव, अनिल यादव, अभयेश मिश्र , बेचन यादव, सत्येन्द्र यादव, उमेश यादव, लल्लन यादव, रणजीत यादव, शमसाद, श्रीराम मौर्य, रामकेवल यादव, भरत यादव आदि सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे.