पंद्रहवीं पुण्यतिथि पर याद किए गए शिक्षक नेता लल्लन पाण्डेय

बलिया. माध्यमिक शिक्षक संघ के जनपदीय अध्यक्ष रहे स्व. लल्लन पाण्डेय की पंद्रहवीं पुण्यतिथि पर बुधवार को जिला पंचायत कार्यालय परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ. श्रद्धांजलि के बाद वक्ताओं ने कहा कि स्व. लल्लन पाण्डेय आजीवन शिक्षक समुदाय की लड़ाई लड़ते रहे.
प्रधानाचार्य डा. छितेश्वरनाथ नाथ मिश्र ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उन्होंने शिक्षक हितों से कभी समझौता नहीं किया. कहा कि लल्लन पाण्डेय शिक्षा को गरीबी दूर करने का हथियार मानते थे. वे आदर्श शिक्षक के रूप में विख्यात थे.

इस अवसर पर कर्मचारी नेता वेदप्रकाश पांडेय, अशोक केशरी, संतोष कुमार दीक्षित, पंकज राय, अनिल चौबे, रजनीशधर दूबे, कमलेश तिवारी आदि थे. स्व लल्लन पांडेय के अनुज शिक्षक नेता सुशील कुमार पांडेय कान्हजी ने आभार व्यक्त किया.

 

पिछड़े इलाकों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की जरूरत-सीडीओ प्रवीण वर्मा

बलिया. मतदाताओं को जागरूक करने के लिए चलाए जा रहे सिस्टमेटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन (स्वीप) कार्यक्रम की समीक्षा बैठक मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा ने बुधवार को विकास भवन में की. उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों, विशेष तौर से पिछड़े इलाकों में लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है. इस बार प्रयास हो कि अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें. उन्होंने माध्यमिक शिक्षा विभाग को भी जागरूकता के लिए कार्यक्रम कराते रहने के निर्देश दिए. ई—डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अभिजात सिंह को निर्देश दिया कि मतदाता जागरूकता के सम्बन्ध में मतदाताओं को बल्क में मैसेज भेजने के लिए जरूरी कदम उठाएं जाएं. बैठक में कला शिक्षक इफ्तेखार खां सहित निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी—कर्मचारी मौजूद थे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE