सिकन्दरपुर, बलिया. खेजुरी थाना क्षेत्र के खड़सरा बाजार में रविवार को पूर्वाह्न करीब 11 बजे बाइक घुमाते समय तेज रफ्तार सवारी गाड़ी की चपेट में आने से स्थानीय निवासी हृदय वर्मा (45 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए.
मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें निजी चिकित्सालय पहुंचाया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. उधर मौके की नजाकत देख चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया.
सिकंदरपुर से संतोष शर्मा की रिपोर्ट