
पालचंद्रहा स्थित एक निजी आईटीआई परिसर में शिक्षक ने फांसी लगाकर दी जान
बलिया. नगरा थाना क्षेत्र के पालचंद्रहा स्थित एक निजी आईटीआई में बुधवार की रात शिक्षक ने आत्महत्या कर ली. आईटीआई परिसर में ही रहने वाले दीनबंधु साहू पुत्र भगवान साहू उम्र 45 वर्ष ग्राम परह राजपुर थाना सालेपुर, कटक उड़ीसा ने पंखे से फांसी लगाकर जान दे दी. शिक्षक की मौत को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है.
गुरुवार की सुबह 8 बजे प्रबंधक की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. प्रबंधक अवधेश यादव ने बताया कि दीनबंधु छुट्टी पर घर गए थे. 24 सितंबर को ही वापस आये थे.
बुधवार को वे सामान्य ढंग से रहे. थानाध्यक्ष अतुल कुमार मिश्रा ने कहा कि मृत अध्यापक के स्वजन को बुलाया गया है. मोबाइल काल डिटेल व प्रबंधक व शिक्षक के बीच हुई बातों की जांच होगी.
-
आशीष दुबे की रिपोर्ट