

बैरिया (बलिया)। दोकटी थाना क्षेत्र के इण्टर कालेज मुरारपट्टी के एनसीसी के अध्यापक पर एनसीसी की कैडेट ने छेड़खानी का आरोप लगाया है. छात्रा का आरोप है कि बेल्ट नही होने के कारण उक्त शिक्षक ने कमरे बुलाया और बैठने को कहा. उसके बाद गन्दी बातों के साथ शरीर स्पर्श करने लगे. मैं प्रतिरोध की तो किसी से न कहने को कहने लगे. छात्रा बाहर आकर अपनी बहन को सूचना दी. बहन के आने के दोनों बहनें चौकी प्रभारी लालगंज को इसकी सूचना दी. चौकी प्रभारी आरएन राय ने बताया कि छात्रा के तहरीर पर उक्त अध्यापक के खिलाफ 7/8 पास्को एक्ट व धारा 354 के तहत मुक़दमा दर्ज कर अध्यापक को हिरासत में ले लिया गया है.
