बिना रसीद दिए ही कृषि उत्पादन मंडी समिति वाले किसानों से वसूल रहे टैक्स

बैरिया (बलिया)। एनएच 31 पर मांझी घाट के निकट कृषि उत्पादन मंडी समिति के चेकपोस्ट पर किसानों से बिना रसीद दिए अवैध वसूली को लेकर शुक्रवार की देर रात किसानों व मंडी समिति के कर्मियों में जमकर हो-हल्ला हुआ. किसान दिए गए टैक्स की वसूली करने वालों से रसीद मांग रहे थे. जबकि मंडी समिति के लिए वसूली करने वाले कह रहे थे कि यहां कोई रसीद नहीं मिलती है. आपने पैसा जमा किया आग जाइए कोई रोकेगा, टोकेगा नहीं. किंतु किसान रसीद के लिए जिद कर रहे थे. जिसको लेकर हो-हल्ला हो रहा था. उसी दौरान कहीं निमंत्रण कर विधायक सुरेंद्र सिंह आ रहे थे. हल्ला देखकर कृषि उत्पादन मंडी समिति के चेकपोस्ट के पास अपनी गाड़ी रोक दी. विधायक को गाड़ी से नीचे उतरते देख मंडी समिति के लोग भाग गए. विधायक ने किसानों से अवैध वसूली करने वालों के खिलाफ एफआईआर कराने के लिए किसानों को थाने भेज दिया.
बताया गया कि दयाछपरा निवासी किसान कालीचरण वर्मा और उनके दो अन्य साथी परवल की खेती किए हैं और अपना परवल तोड़कर उसे पिकअप पर लादकर बेचने के लिए छपरा मंडी जा रहे थे कि मांझी घाट में मंडी समित के टैक्स रसीद के लिए हो हल्ला हो गया था. किसान कालीचरण वर्मा ने बताया कि विधायक जी के कहने पर हम लोगों ने बैरिया थाने में घटना की तहरीर दे दी है. एसएचओ गगनराज सिंह का कहना है कि तहरीर मिल गई है, जांचोपरांत कार्रवाई होगी.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’