बैरिया (बलिया)। बुधवार दोपहर बाद एनएच 31 पर कर्ण छपरा गांव के निकट बुढ़वा में टाटा सूमो व डीसीएम ट्रक की आमने सामने की टक्कर में तीन लोग (सूमो में सवार ) घायल हो गए. जिन्हे इलाज के लिए सोनबरसा भर्ती कराया गया है. वही आपस मे भिड़े दोनों वाहनों को बैरिया पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है.
कर्ण छपरा निवासी मुन्ना गोंड़ अपनी टाटा सूमो डब्लूबी 16 एल 0131 से अपने घर से एक बच्चे का इलाज कराने सोनबरसा जा रहे थे. तभी कपड़े से लदी डीसीएम ट्रक यूपी 22 टी 9016 नम्बर से आमने सामने टक्कर हो गई. सूमो में सवार मुन्ना गोंड़ (20), रंजीत गोंड़ (18) व विशाल (6) गंभीर रूप से घायल हो गये. डीसीएम ट्रक जनपद रामपुर से छपरा जा रही थी.