ट्रक की चपेट में आकर पलटा टेम्पो, तीन श्रद्धालु गंभीर

रसड़ा (बलिया)| रसड़ा-कासिमाबाद मार्ग पर नीबू कबीरपुर गांव के मोड़ के समीप सोमवार की रात में श्रद्धालुओं से भरी टेम्पो को ट्रक ने धक्का मार दिया. इस हादसे में तीन गम्भीर रूप से घायल श्रद्धालुओं का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर करवाया गया.

नीबू कबीरपुर गांव सहित काली जी मन्दिर से दर्शन करके आधे दर्जन श्रद्धालु टेम्पो से रसड़ा आ रहे थे. इसी दौरान कबीरपुर गांव के समीप कासिमाबाद से आ रही ट्रक ने पीछे से धक्का मार दिया, जिससे टेम्पो अनियन्त्रित होकर पलट गई. इसमें आधा दर्जन लोगों को चोटें आयी, जिसमे नगर के गुदरी बाजार निवासी माया देवी (55) पत्नी कुंज बिहारी तथा उनकी पुत्री रानी (22), नगहर निवासी बिकु (18) पुत्र त्रिलोकी  गम्भीर रूप से घायल हो गए. इनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर करवाया गया.  शेष मामूली रूप से घायल लोगो का प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE