तीसरे दिन भी जारी रहा अनशन
मुरलीछपरा(बलिया)। पीएचसी मुरली छपरा में अपने सात सूत्रीय मांगों को लेकर बेमियाद अनशन पर बैठे युवकों का अनशन तीसरे दिन भी जारी रहा. उपजिलाधिकारी बैरिया लालबाबू दुबे व डॉक्टरों द्वारा अनशन समाप्त कराने के लिए काफी प्रयास किया गया. लेकिन वार्ता असफल रही. अनशनकारी युवा अपनी मांग पर अड़े रहे.
इसके पहले युवकों के अनशन के समर्थन में दर्जनों युवको ने मुख्य चिकित्साधिकारी बलिया का पुतला दहन किया.
बतादें कि मुरलीछपरा अस्पताल की दुर्व्यवस्था के खिलाफ युवा समाजसेवी दुर्गविजय सिंह झलन, रणधीर सिंह नन्हें, व बब्लू मिश्र के नेतृत्व में युवाओं ने बुधवार से ही अनशन पर बैठे है. युवाओं ने मांग की थी कि अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्था, भष्टाचार व गंदगी पर तत्काल ध्यान दिया जाय. परन्तु स्वास्थ विभाग द्वारा इन विषयों पर ध्यान नही दिए जाने के कारण युवाओं ने अनशन का रास्ता अख्तियार किया.
अपने सात सूत्रीय मांगपत्र में युवाओं ने अस्पताल में सफाई, चौबीसों घंटों इमरजेंसी सेवा, चिकित्सको का नाम नम्बर सहित ड्यूटी सूची दीवार पर अंकित कराने, अनुपस्थित व शराब पीकर ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों पर विभागीय करवाई करने तथा अस्पताल में व्याप्त अनियमितता की जांच शामिल है.
अनशन में प्रमुख रूप से काशी पांडेय, अतुल मिश्रा, शनी सिंह, गोलू सिंह, पंकज सिंह, नारायण ठाकुर, आशीष सिंह, ददन सिंह, विकास सिंह, भोला तथा सूरज आदि युवक उपस्थित रहे.